कमजोर मांग से चालू वित्त वर्ष में कृषि रसायन क्षेत्र के राजस्व में तीन प्रतिशत की गिरावट का अनुमान

October 13 2023

गिरती कीमतों, कमजोर मांग और कम जलाशय स्तर के कारण भारतीय कृषि रसायन क्षेत्र के राजस्व में चालू वित्त वर्ष में तीन प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। क्रिसिल की एक रिपोर्ट में बुधवार को यह अनुमान लगाया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एक दशक में पहली बार चीन से आपूर्ति की बाढ़ के बाद वैश्विक स्तर पर गिरती कीमतों, निर्यात की मांग में कमी (राजस्व का 53 प्रतिशत) के कारण कृषि रसायन निर्माताओं को 2023-24 में राजस्व में तीन प्रतिशत की गिरावट देखने को मिलेगी। इसकी वजह वैश्विक विनिर्माताओं द्वारा भंडारण समाप्त करना और रबी की बुवाई पर जलाशय का निचले स्तर पर होना है।

इसमें कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में कम मात्रा और प्राप्तियों के कारण परिचालन मार्जिन भी चार से साढ़े चार प्रतिशत घटकर एक दशक के निचले स्तर 10-11 प्रतिशत पर आ सकता है, जिससे कृषि रसायन कंपनियों की नकदी पर असर पड़ेगा।

इसमें कहा गया है, “चीन से कम कीमत वाले उत्पादों की आपूर्ति में वृद्धि ने वैश्विक कृषि रसायन कंपनियों को जनवरी और जून के बीच भंडार को 45 दिन तक बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। धीमी वैश्विक अर्थव्यवस्था के बीच बाद में स्टॉक खाली किये जाने के कारण इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में भारत से निर्यात में गिरावट आई।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है। 
स्रोत:hindi.theprint.in