इस बार स‍िर्फ 26 द‍िन में ही टूट गया प‍िछले साल के कुल गेहूं खरीद का र‍िकॉर्ड

April 29 2023

केंद्र सरकार इस साल गेहूं की सरकारी खरीद के ल‍िए रखे गए लक्ष्य को पूरा करती द‍िख रही है. उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताब‍िक रबी मार्केट‍िंग सीजन (RMS) 2023-24 के दौरान 26 अप्रैल, 2023 तक 195 लाख मीट्र‍िक टन गेहूं की खरीद हुई है। प‍िछले साल यानी आरएमएस 2022-23 में कुल 187.92 लाख मीट्र‍िक टन ही गेहूं खरीदा गया था। यानी इस बार 26 द‍िन में ही प‍िछले साल पूरे सीजन के दौरान हुई गेहूं खरीद का र‍िकॉर्ड टूट गया है। सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरू हुई है। गेहूं खरीद के इस र‍िकॉर्ड में पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश का प्रमुख योगदान है। वर्तमान रबी मार्केट‍िंग सीजन के दौरान 26 अप्रैल तक 14.96 लाख किसानों ने एमएसपी पर गेहूं बेचा है। उन्हें एमएसपी के तौर पर 41,148 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।इस खरीद में एमएसपी पर खरीदे जा रहे गेहूं में सबसे बड़ा योगदान पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश का है. पंजाब में 89.79 लाख मीट्र‍िक टन, हर‍ियाणा में 54.26 टन और मध्य प्रदेश में 49.47 लाख मीट्र‍िक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है।अक्सर इन्हीं तीनों राज्यों में एमएसपी पर सबसे ज्यादा गेहूं की खरीद होती है, इस साल भी इन तीनों ने र‍िकॉर्ड कायम रखा हुआ है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: किसान तक