आँवला, नींबू, बेल और कटहल की खेती के लिए बिहार सरकार दे रही है अनुदान

December 06 2023

बिहार सरकार फसल विविधीकरण योजना अंतर्गत शुष्क बागवानी कार्यक्रम के तहत आँवला, नींबू, बेल व कटहल की खेती के लिए अनुदान दे रही है। योजना के तहत लाभार्थी किसानों को न्यूनतम 05 पौधे एवं अधिकतम 04 हेक्टेयर रकबे के लिए इन फसलों के पौधे अनुदान पर दिए जाएँगे। फसल विविधीकरण योजना के अंतर्गत शुष्क बागवानी कार्यक्रम सात जिलों में चलाया जा रहा है। इसके लिए सरकार आँवला, नींबू, बेल और कटहल की खेती पर आने वाली कुल लागत का 50 प्रतिशत, अधिकतम 50,000 रुपए प्रति हेक्टेयर का अनुदान देगी। किसान प्रति हेक्टेयर आँवला और नींबू के 400 पौधे तथा बेल, कटहल के 100 पौधे लगा सकते हैं। जिन जिलों के किसानों को लाभ दिया जाना है उसमें गया, जमुई, मुंगेर, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास शामिल है। जो किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं उनके पास पहले से 13 अंकों की डी.बी.टी. संख्या का होना आवश्यक है। जिन किसानों के पास यह संख्या नहीं है वे किसान dbtagriculture.bihar.gov.in पर पंजीकरण कर यह संख्या प्राप्त कर सकते हैं। पंजीयन संख्या मिलने के बाद किसान horticulture.bihar.gov.in लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है। 
स्रोत: कृषक जगत