असम सरकार ने चाय बागान श्रमिकों की मजदूरी 18 रुपये बढ़ाई

October 04 2023

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम सरकार ने चाय बागान श्रमिकों की दैनिक न्यूनतम मजदूरी 18 रुपये बढ़ाने का फैसला किया है। सोमवार रात मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ब्रह्मपुत्र और बराक घाटियों में श्रमिकों का वेतन एक अक्टूबर से बढ़ाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा, “सरकार ने चाय बागानों में श्रमिकों के लिए न्यूनतम दैनिक मजदूरी बढ़ाने का निर्णय लिया। 1 अक्टूबर से ब्रह्मपुत्र घाटी में दैनिक मजदूरी 232 रुपये से बढ़कर 250 रुपये हो गई है। बराक घाटी में मजदूरों को अब 210 रुपये के बजाय 228 रुपये मिलेंगे।

बैठक के बाद सरमा ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने उद्यान प्रबंधकों को आगामी दुर्गा पूजा के लिए श्रमिकों को 20 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि देने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया, "तत्काल प्रभाव से, चाय बागान श्रमिकों के लिए सरकारी पदों पर 3 प्रतिशत आरक्षण होगा। केवल गैर-क्रीमी लेयर इसका उपयोग करेगा।"

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है। 
स्रोत: jantaserishta.com