PM Kisan Yojana की 11वीं किस्त का इंतजार हुआ खत्म

May 07 2022

मई महीने में पीएम किसान योजना के दो हजार रुपये करोड़ों किसानों के खाते में आ सकते हैं. हालांकि, इसके लिए किसानों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है. जिन किसाानों ने e-KYC नहीं कराई है उनके लिए सरकार ने डेडलाइन तय कर दिया है
किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके, इसके लिए सरकार की तरफ से समय-समय पर एक से बढ़कर एक योजनाएं लॉन्च होती रहती हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी इन्हीं में से एक हैं. फिलहाल इस योजना की 10वीं किस्त तक किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है.
इस योजना के तहत किसानों को हर चार महीने पर दो-दो हजार रुपये करके सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. किसान अब 11वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, मई महीने के किसी भी तारीख को किसानों के खाते में पैसे भेजे जा सकते हैं.
जल्द करा लें e-KYC
सरकार ने इस बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में कुछ बदलाव किए हैं. नए नियम के मुताबिक, जिन किसानों ने e-KYC की प्रकिया पूरी नहीं की है, वह 11वीं किस्त पाने के पात्र नहीं होंगे. अगर आप उन्हीं किसानों की लिस्ट में हैं तो जल्द से जल्द अपना e-KYC करा लें. इस प्रकिया को पूरा करने के लिए सरकार ने आखिरी तारीख 31 मई रखा है. किसान ऑनलाइल माध्यम के साथ-साथ नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर भी इस प्रकिया को पूरा कर सकते हैं.
इन किसानों को नहीं मिलेंगे पैसे!
पीएम किसान योजना का उन किसानों को नहीं मिलेगा जो किसी संवैधानिक पद पर हैं.केंद्र या राज्य सरकारों या पीएसयू के किसी भी विभाग या किसी भी सरकारी संस्था में काम करने वाला शख्स इस योजना का पात्र नहीं होगा. वहीं, संस्थागत किसान भी इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: Aaj Tak