IFFCO जल्द लॉन्च करेगी नैनो DAP, घटेगा सब्सिडी बोझ, क्या होगी कीमत?

December 24 2022

नैनो लिक्विड यूरिया पेश करने के बाद सहकारी संस्था इफ्को का लक्ष्य जल्द ही नैनो डीएपी फर्टिलाइजर उतारने का है. यह एक ऐसा कदम है जो भारत को विदेशी मुद्रा की बचत करने और सरकारी सब्सिडी को भी काफी कम करने में मदद करेगा. ये नैनो डीएपी किसानों के लिए खेती को काफी आसान बनाएगा वहीं लागत भी कम करेगा, इफ्को का लक्ष्य 600 रुपये में आधा लीटर नैनो डीएपी उर्वरक को बाजार में उतारने का है. इफ्को के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने डिजिटल मीडिया मंच ‘रूरल वॉयस’ द्वारा आयोजित एक कृषि सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इफ्को नैनो-पोटाश, नैनो-जिंक और नैनो-कॉपर उर्वरक भी लाने की योजना बना रही है.
घटेगी किसानों की लागत
प्रबंध निदेशक ने कहा कि कंपनी ने नैनो डीएपी (डाय-अमोनियम फॉस्फेट) भी विकसित किया है और इस उत्पाद को बाजार में पेश करने के लिए सरकार की मंजूरी के लिए पहले ही आवेदन कर चुकी है. उन्होंने घोषणा की कि नैनो-डीएपी की आधा लीटर की बोतल 600 रुपये में बेची जाएगी. इसकी एक बोतल डीएपी के एक बैग के बराबर होगी, जिस डीएपी बैग की कीमत 1,350 रुपये है. यानि किसानों की लागत भी घटेगी
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत:tv 9