9 लाख से ज्यादा किसानों से सरकार ने एमएसपी पर खरीदा 161.47 लाख टन धान

November 06 2023

धान की खेती खरीफ एंव रबी दोनों सीजन में की जाती हैं। खरीफ की फसल धान की खरीद पिछले महीने से जारी हैं। देश के कई राज्यों के अंदर 1 नंवबर से इसकी खरीद शुरू हुई हैं। केंद्र सरकार ने बुधवार को खरीफ विपणन सीजन (केएमएस) 2023-23 में अब तक 161.47 लाख टन धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की हैं। केंद्रीय उपभोक्ता एंव खाद्य मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि खरीफ विपणन सीजन (केएमएस) 2023-24 सुचारू रूप से चल रहा है और 1 नवंबर तक 161.47 लाख मिट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जिससे लगभग 9.33 लाख किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ 35,571.14 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है। सरकार ने चालू खरीफ मार्केटिंग सीजन में केंद्रीय पूल के लिए 521.27 लाख मिट्रिक टन चावल खरीदने का लक्ष्य रखा हैं। इसमें से 20.76 प्रतिशत (108.23 लाख मिट्रिक टन) पहले ही पंजाब, हरियाणा और तमिलनाडु द्वारा खरीदा जा चुका हैं। जिसमें पंजाब से 66.42 लाख मिट्रिक टन, हरियाणा से 36.11 लाख मिट्रिक टन और तमिलनाडु से 3.26 लाख मिट्रिक टन चावल खरीदा गया है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है। 
स्रोत: कृषक जगत