पैडी ट्रांसप्लांटर सब्सिडी पर लेने के लिए करें आवेदन

June 10 2023

देश में किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा कृषि यंत्रों की खरीद पर भारी सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है। इस कड़ी में खरीफ सीजन में किसान धान की बुआई आसानी से कर सकें इसके लिए पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर पर अनुदान उपलब्ध कराने के लिए मध्य प्रदेश कृषि विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं।  मध्यप्रदेश में किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर किसान वर्ग एवं श्रेणी के अनुसार अलग-अलग सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है, जो 40 से 50 प्रतिशत तक है। जो किसान पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर कृषि यंत्र लेना चाहते हैं वह किसान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर कृषि यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं। कृषि यंत्रों के आवेदन में ऐसा देखा गया है कि किसान का सूची में नाम आ जाने के बावजूद भी कृषि यंत्र की खरीदी नहीं करते हैं । इसको देखते हुए किसान से 5000 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाना होगा। आवेदन प्रस्तुत करते समय आवेदकों को उपयुक्त राशि के बैंक ड्राफ्ट जो उनके जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बना कर स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करना होगा। पैडी ट्रांसप्लांटर कृषि यंत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इच्छुक किसान भाई ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं परन्तु सभी किसान भाइयों को यह बात ध्यान में रखना होगा की आवेदन के समय उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर OTP वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा| इसलिए किसान अपना मोबाइल अपने पास रखें, किसान https://dbt.mpdage.org/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।