पीएम किसान योजना की राशि को बढ़ाकर 8000 रूपये किया जाएगा

January 25 2023

केंद्र सरकार देश के करोड़ों किसानों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी दे सकती है। वित्त वर्ष 2023-24 के बजट पेश से पहले किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। जहां एक ओर किसानों को योजना की 13वीं किस्त जल्द ही मिल सकती है, तो दूसरी तरफ योजना की राशि बढ़ने की संभावना भी दिख रही है। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1 फरवरी 2023 को बजट पेश करेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो बजट में केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि को 6000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो फिर किसानों को साल में 3 किस्त की जगह 4 किस्तों में 2000 रुपये की राशि दी जाएगी। हर 4 महीने के बजाय किसानों के खाते में 3 महीने के अंतराल में योजना की किस्त ट्रांसफर की जाएगी।

जल्द आने वाली है योजना की 13वीं किस्त

अब तक सामने आ रही जानकारी के अनुसार, योजना की अगली यानी 13वीं किस्त जनवरी के महीने में ही जारी हो सकती है। योजना के नए नियमों की मानें तो भूलेख सत्यापन और eKYC की प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा। ये दोनों काम नहीं करने वाले लाभार्थियों को 13वीं किस्त के 2000 रुपये नहीं मिलेंगे। ईकेवाईसी और लैंड वेरिफिकेशन लैंड वेरिफिकेशन ऑनलाइन आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करवाया जा सकता है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक सहायता के लिए किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। योजना के तहत लाभार्थी किसानों के एक साल में 6000 रुपये की राशि दी जाती है। किसानों के खाते में 3 किस्त में 2000 रुपये की राशि ट्रांसफर होती है। तय समयानुसार साल की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 31 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जमा होती है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

Source: Krishakjagat