वर्ष 2024 तक पशु पालन के लिए बनाए जाएँगे 15 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड

February 20 2023

पशुपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड

केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आय को बढ़ाने के लक्ष्य की पूर्ति के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना चलाई जा रही है। पशु पालन क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किसानों को सस्ता ऋण उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड KCC को पशु पालन एवं मछली पालन से जोड़ दिया है। KCC भारत सराकर की मुख्य योजनाओं में से एक है, जिसके तहत वर्ष 2024 तक उत्तर प्रदेश में 15.00 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  सरकार द्वारा पूरे देश भर में यह अभियान 15 नवम्बर, 2021 से शुरू किया गया है जो 30 सितम्बर, 2024 तक चलेगा। इस योजना के जरिए किसान व पशुपालक लोन लेकर अपने पशुओं की देखभाल कर सकते हैं। इससे पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि होगी एवं पशुपालक के परिवार को आसानी से आर्थिक सहायता मिल सकेगी।

किसान क्रेडिट कार्ड पर पशु पालन के लिए कितना लोन मिलता है?

केंद्र सरकार की योजना के अनुसार पशुपालकों को इस किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 01 लाख 60 हजार तक का लोन बिना किसी जमीन आदि की आवश्यकता के भारत सरकार के साथ राष्ट्रीय बैंक द्वारा प्रदान किया जाएगा तथा 03 लाख रुपए तक का अधिकतम लोन निर्धारित समयावधि में भुगतान करने पर मात्र 4 प्रतिशत की दर से ब्याज लगता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पशु पालन घटक से सम्बंधित गोवंशीय, महिषवंशीय, बकरी, सुकर, कुक्कुट एवं अन्य पशुओं का पालन करने वाले पात्र पशुपालकों को आच्छादित कराते हुए समस्त पात्र पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जाएगा।

शिविर लगाकर किसानों को दिए जा रहे हैं किसान क्रेडिट कार्ड

अधिक से अधिक किसानों को योजना से जोड़ने के लिए समय-समय पर राज्य सरकारों द्वारा शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मासिक तथा त्रैमासिक (जनपदवार) लक्ष्य निर्धारित करते हुए जनपद स्तर पर साप्ताहिक शिविर में आवेदन पत्र मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा एल.डी.एम. को उपलब्ध कराए जाते हैं तथा आवेदन पत्रों का निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाता है। जनवरी 2023 महीने तक उत्तर विभाग द्वारा एल.जी.एम. को प्रेषित आवेदन पत्रों की संख्या 421502 एवं कुल 191107 किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किए जा चुके हैं, जो लक्ष्य का 77.95 प्रतिशत है, जिसे मार्च तक पूरा किया जाना है।

पशु पालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या करें? 

इच्छुक किसान योजना का लाभ लेने के लिए एवं योजना की अधिक जानकारी के लिए जनपद स्तर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय तथा जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त राज्य के किसान agrilicense.upagriculture.com/pmkisankcc/#/ पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: किसान समाधान