यूपी में अब 100 रुपये के खर्च पर करें गौवंश नस्ल सुधार

April 06 2023

उत्तर प्रदेश दूध उत्पादन में दूसरे स्थान पर है, ऐसे में यूपी सरकार दुग्ध उत्पादन में नंबर वन और इसके साथ ही दूध की गुणवत्ता में सुधार के ल‍िए काम कर रही है। उत्तर प्रदेश में दूध उत्पादन में पहले पायदान पर आने के लिए योगी सरकार ने विशेष रणनीति बनाई है, जिसका एक अहम हिस्सा सेक्स शॉर्टेड सीमेन है।इसी कड़ी में अब यूपी में 100 रुपये के खर्च पर सेक्स शॉर्टेड सीमेन से बछ‍िया के जन्म की गारंटी के साथ ही गौवंशों के नस्लों को भी सुधारा जा सकता है। गायों के माध्यम से पैदा होने वाली बछिया से दूध उत्पादन बढ़ेगा तो वहीं किसानों की आय भी बढ़ेगी।उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग के अपर निदेशक गोधन डॉ.राजेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत सेक्स शॉर्टेड सीमेन परियोजना शुरू करेगी।डॉ. राजेश कुमार ने बताया सेक्स सॉर्टेड सीमेन की कीमत काफी ज्यादा होती है।वहीं सरकार इसे सब्सिडी देकर किसानों को सस्ता उपलब्ध कराने की कोशिश करती है।प्रदेश में अब तक 300 रुपये प्रति खुराक की कीमत निर्धारित थी, जिसे एक अप्रैल से उत्तर प्रदेश सरकार ने 100 रुपये कर दिया है।इससे प्रदेश में बछिया के पैदा होने की संख्या में बढ़ोतरी होगी।हीं प्रदेश में श्वेत क्रांति के दिशा में सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: किसान तक