उत्तर प्रदेश सरकार दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को देगी देसी नस्ल की 25 गाय

August 01 2023

देश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने एवं श्वेत क्रांति लाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में श्वेत क्रांति लाने और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए नंदिनी कृषक समृद्ध योजना शुरू करने का प्रस्ताव रखा है। योजना के तहत पशुपालकों एवं किसानों को 25 स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाये दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत उत्तर प्रदेश में श्वेत क्रांति लायी जाएगी। इसके लिए “नंदिनी कृषक समृद्ध योजना” प्रारंभ करने का प्रस्ताव किया जा रहा है। यह बात उन्होंने विधान भवन स्थित कार्यालय में कृत्रिम गर्भाधान और दुग्ध उत्पादन कार्यक्रम पर समीक्षा करते हुए कही।

किसानों को दी जायेगी स्वदेशी नस्ल की 25 गाय 

पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री मंत्री ने नंदिनी कृषक समृद्ध योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत पशुपालकों एवं कृषकों को 25 स्वदेशी उन्नतशील नस्ल की गाय उपलब्ध करायी जायेंगी। जिससे दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और श्वेत क्रांति की परिकल्पना साकार होगी। नंदिनी कृषि समृद्ध योजना से गौवंशीय देशी नस्ल को बढ़ावा मिलेगा और कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में कृषकों और पशुपालकों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र मिल का पत्थर साबित होगी। दुग्ध विकास मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नंद बाबा मिशन के कार्यों को सुचारू रूप से किया जाए और “क्वालिटी मिल्क फॉर ऑल” पर विशेष ध्यान दिया जाये और पराग के उत्पादनों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: किसान समाधान