Lumpy Skin disease की रोकथाम के लिए हरियाणा ने बनाया टीका, दो महीने में मिले जाएगी मंजूरी!

August 21 2022

Lumpy Skin disease से इन दिनों देश के कई राज्य पीड़ित हैं. मसलन यह बीमारी कुछ दिनों में ही देश के 7 से 8 राज्यों में पहुंच गई है. नतीजतन हजारों मवेशियों की मौत अब तक हो चुकी हैं, जिसमें गायों की मौत के मामले अधिक हैं. हालांकि इस बीमारी से मवेशियों को बचाने के लिए राज्यों में टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है, लेकिन टीकों की कम उपलब्धता के चलते परेशानियां बनी हुई हैं. इसी बीच हरियाणा ने Lumpy Skin disease की रोकथाम के लिए नया टीका विकसित करने का दावा किया है. हरियाणा के पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने इसके बारे में बीते दिनों केंद्रीय पशुपालन मंत्री परषोतम रूपाला से अवगत कराया है. इस दौरानकेंद्रीय मंत्री ने उन्हें जल्द से जल्द मंजूरी दिलाने में सहयोग का आश्वासन दिया है.
एनआरसीई हिसार ने विकसित किया है टीका
Lumpy Skin disease की नया टीका हिसार के नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन इक्विन्स (एनआरसीई) ने विकसित की है. इस संबंध में हरियाणा के पशुपालन और डेयरी मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि एनआरसीई ने पशुओं में Lumpy Skin disease की रोकथाम के लिए एक टीका विकसित किया है, जिसे जल्द ही राज्य के पशुपालकों को उपलब्ध कराया जाएगा. इससे पहले उत्तर प्रदेश के शहर बरेली के इज्जतनगर स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान ने Lumpy Skin disease विकसित किया था.
2 महीने में मिल सकती है टीके को मंजूरी
हरियाणा के पशुपालन और डेयरी मंत्री जेपी दलाल के हवाले से द इंडियन एक्सप्रेस ने एक रिपोर्ट में कहा कि नए विकसित टीके के लिए आवश्यक मंजूरी मिलने में 1.5-2 महीने लग सकते हैं. रिपोर्ट मेंमंत्री के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने हाल ही में केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला से टीके के संबंध में बात की और केंद्रीय मंत्री ने उन्हें जल्द से जल्द मंजूरी दिलाने में सहयोग का आश्वासन दिया ताकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके.
टीके को आपतकालीन मंजूरी देने की आवश्यकता
हरियाणा की तरफ से विकसित Lumpy Skin disease को विशेषज्ञ ने आपतकालीन उपयोग के लिए मंजूरी देने की आवश्यकता पर जोर दिया है. द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के उप महानिदेशक (पशु विज्ञान) बीएन त्रिपाठी ने कहा है कि पशुपालन और डेयरी मंत्रालय को इस टीके के आपातकालीन उपयोग की अनुमति देने की आवश्यकता है.
बीमारी से पंजाब में 21 हजार से अधिक मवेशियों की मौत
Lumpy Skin disease की वजह से देशभर में अब तक हजारों मवेशियों की मौत हो चुकी हैं. जिसमें अकेले पंजाब और राजस्थान में 20 हजार से अधिक मवेशियों की मौत हुई हैं, जिसमें गायों की संख्या अधिक है. वहीं हरियाणा में 200 गायों की मौत इस बीमारी से अब तक हो चुकी है. वहीं इस बीच राजस्थान ने Lumpy Skin disease को महामारी घोषित करने की मांग केंद्र सरकार से की है.
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत:tv 9