पशु मेले में आने वाला है नए और सर्वश्रेष्ठ नस्लों का जमावड़ा, ऐसे करें पंजीकरण

February 21 2022

क्या आपने कभी पशुओं को रैंप-वॉक (Animals Ramp-Walk) करते हुए देखा है? शायद नहीं. दरअसल, देश में कई जगहों पर पशु-शो (Animal Show) आयोजित किए जाते हैं, जिसके चलते पशुपालकों को जानवरों की नयी नस्लों (New Animal Breeds) और सर्वश्रेष्ठ नस्लों (Best Animal Breeds) के बारे में पता लगता रहता है. ऐसे में हरियाणा सरकार (Haryana) ने फरवरी 2022 में मन मोह लेने वाला कैटल फेयर (Cattle Fair) का आयोजन भिवानी में किया है.

पशु मेला कब और कहां होगा (When and where will the cattle fair take place)

हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी विभाग (Haryana Animal Husbandry and Dairying Department) द्वारा 25 फरवरी से 27 फरवरी तक हुडा ग्राउंड, सेक्टर-13, भिवानी में राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.

पशुओं की प्रतियोगिता (Animal Competition)

इस पशु मेले में गाय, भैंस, भेड़, बकरी, ऊंट, घोड़े और सूअर की टॉप और प्रसिद्ध नस्लों (Top and famous breeds of cow, buffalo, sheep, goat, camel, horse and pig at cattle fair) की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में कुल 53 श्रेणियों में प्रतियोगिता जीतने वाले जानवरों को पुरस्कार (Rewards for Animals) भी दिए जाएंगे.

पशु मेले में क्या होने वाला है ख़ास (What s going to happen at the animal fair)

  • इस कैटल फेयर (Cattle Fair) में एक जबरदस्त ऑफर भी दिया गया है जिसमें आप मुफ्त सफर कर पाएंगे.
  • पशुपालन एवं डेयरी विभाग के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा पशुपालकों को प्रदर्शनी में भेजने के लिए बसों की व्यवस्था (Arrangement of buses to send cattle owners to the exhibition) की गयी है.
  • ये मालिक पशुधन प्रदर्शनी (Livestock Exhibition) में मुफ्त में जा सकते हैं.
  • उन्होंने कहा कि जिले में इस प्रदर्शनी में सर्वोत्तम नस्ल के पशुओं को लाने और उनका खर्च पशुपालन विभाग द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार वहन किया जायेगा.
  • यही नहीं, विभाग के द्वारा पशुपालकों और पशुओं के भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी.

पशुओं की मिलेगी हर एक जानकारी (Get every information about animals)

इसके अलावा पशु प्रदर्शनी (Livestock Exhibition) में पशुपालकों के बीच पशुओं के बारे में अधिक जानकारी साझा करने के लिए विशेषज्ञों (Animal Expert) द्वारा व्याख्यान की व्यवस्था की गई है. जिससे वहां आये सभी पशुपालकों (Animal Husbandry) और आम लोगों को हर नस्ल की जानकारी मिल सकेगी.

उन्होंने कहा कि हरियाणा के पशुपालन मंत्री श्री. जेपी दलाल (Haryana Animal Husbandry Minister Mr. JP Dalal) राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे जबकि मुख्यमंत्री श्री. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मनोहर लाल शिरकत करेंगे.

पशु मेले प्रतियोगिता में कैसे करें पंजीकरण (How to Register for Animal Fair Competition)

जिन पशुपालकों के पास सबसे अच्छी नस्ल के जानवर हैं, वे अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय (Nearest Veterinary Hospital) से संपर्क कर अपने पशुओं का पंजीकरण करा सकते हैं. इसके अलावा जिन पशुपालकों को प्रदर्शनी में भाग लेना है, वे भी अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय (Animal Hospital) में अपना नाम दर्ज कराएं, ताकि उनकी बस की सीट पक्की हो सकें.

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: krishijagran