पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, धान और मक्के की खेती के लिए मशीनरी पर 50 प्रतिशत अनुदान का एलान

May 07 2020

पंजाब में खरीफ सीजन के दौरान धान की बुवाई, सीधी बिजाई और मक्कई की खेती को ज्यादा प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने कृषि मशीनरी की खरीद पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने का फैसला लिया है। जिससे भूजल की बचत और कर्फ्यू/लॉकडाउन की वजह से किसानों को मजदूरों की कमी से निपटने में भी मदद मिलेगी।

कृषि सचिव काहन सिंह पन्नू ने बताया कि सरकार द्वारा कृषि मशीनरी पर महिला एवं पुरुष/छोटे और सीमांत किसानों को 50 प्रतिशत और बाकी किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी मुहैया करवाई जाएगी। खरीफ की फसल के दौरान धान और मक्कई की मशीनों पर सब्सिडी हासिल करने के लिए किसानों को 10 मई तक आवेदन देने के लिए कहा गया है। 

सचिव ने बताया कि सब्सिडी के अधीन आने वाली मशीनरी में धान की सीधी बिजाई के लिए मशीनों, स्प्रे अटैचमेंट या अटैचमेंट के बगैर, धान की पनीरी लगाने वाली मशीनों, धान की मशीनी बुवाई के लिए पनीरी बीजने वाले उपकरण, मक्कई के दानों को सुखाने के लिए मशीनें (पोर्टेबल) और मक्का थ्रेशर/शैलर/फोरेज हारवेस्टर /मल्टी क्रॉप थ्रेसर आदि शामिल हैं। 

पन्नू ने कहा कि कृषि मशीनरी के लिए सब्सिडी लेने की प्रक्रिया को बिल्कुल सरल बनाया गया है, जिससे कोविड -19 की बंदिशों के मद्देनजर किसान सब्सिडी का अधिक से अधिक लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि किसान कृषि विभाग के फील्ड में काम करने वाले अधिकारियों को सीधे तौर पर सादे कागज पर, ई-मेल या व्हाट्सएप के जरिये अपना आवेदन-पत्र दे सकते हैं। सचिव ने आगे कहा कि इन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ‘किसान कॉल सेंटर’ के टोल फ्री नंबर 1800-180-1551 पर सुबह 6 बजे से शाम 10 बजे तक कॉल कर सकते हैं।


इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: अमर उजाला