नेफेड गुजरात की तीन मंडियों में आज से प्याज की खरीद शुरू करेगा

March 09 2023

थोक बाजारों में प्याज कीमतों में गिरावट आने के बाद सहकारी संस्था नेफेड (Nafed) गुजरात में आज से तीन मंडियों के जरिये खरीफ प्याज की खरीद शुरू करेगा, ताकि किसानों को राहत मिल सके। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।नेफेड नौ मार्च से गुजरात के भावनगर, गोंडल और पोरबंदर मंडियों से प्याज की खरीद शुरू करेगा। जरूरत पड़ने पर और केंद्र खोले जाएंगे।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘किसानों से अनुरोध है कि वे अपनी अच्छी गुणवत्ता और सूखे स्टॉक को खरीद केंद्रों पर लाएं ताकि इन केंद्रों से उन्हें बेहतर कीमत मिल सके।’’बयान में कहा गया कि किसानों को भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य में प्याज की गिरती कीमतों से किसानों को तत्काल राहत देने के लिए बाजार हस्तक्षेप की यह योजना बनाई है।बयान के मुताबिक नेफेड गुजरात में प्याज की गिरती कीमतों की समस्या को सुलझाने के लिए खरीफ प्याज की खरीद करेगा और यह कदम राज्य में प्याज बाजार को स्थिरता प्रदान करेगा।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: बिज़नेस स्टैंडर्ड