ड्रोन खरीदने के लिए सरकार अपने खजाने से दे रही 4 लाख

December 13 2022

अब कृषि ड्रोन के आ जाने से कई दिनों का काम कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाता है, चाहे फसल पर कीटनाशकों का छिड़ाकव करना हो, या तरल यूरिया का इस्तेमाल, इन सभी कामों के अलावा ड्रोन में लगे कैमरे से फसल की निगरानी भी आसान हो जाती है। फसल के जिस हिस्से में कीट-रोग लगे हों, ये कृषि ड्रोन उस जगह की तस्वीरें कैप्चर करता है, जिससे समय पर रोकथाम के उपाय हो सकें।

बड़ी-बड़ी जमीनों वाले किसान या संपन्न किसानों के लिए कृषि ड्रोन खरीदना आसान होता है, लेकिन छोटे और सीमांत किसानों के लिए इस तकनीक को अपनाना संभव नहीं है, जिसके पीछे कारण है कि इसकी खरीद की लागत। इस चुनौती के मद्देनजर अब किसानों को कृषि ड्रोन की खरीद पर 40% सब्सिडी यानी 4 लाख तक का अनुदान दिया जा रहा है।

ड्रोन एप्लिकेशन से सहकारी समिति किसानों, किसान उत्पादन संगठनों और ग्रामीण उद्यमियों को कस्टम हायरिंग सेंटर यदि कृषि ड्रोन खरीदते हैं तो इसकी मूल लागत पर 40% की सब्सिडी या अधिकतम 4 लाख रुपयों तक की आर्थिक सहायता की जाएगी।