झारखंड के 31 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा मुख्यमंत्री सुखाड़ योजना का लाभ

January 23 2023

झारखंड में किसानों को सूखे की मार से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत 29 दिसबंर को 6.23 लाख किसानों के खाते में राहत राशि ट्रांसफर की गई थी। वहीं राज्य के 31.5 लाख किसानों को राहत राशि देने का लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा रखा गया है। अभी भी योजना के तहत आवेदन देने के लिए प्रक्रिया चल रही है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि जो किसान छूट गए हैं वो प्रज्ञा केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं। सुखाड़ राहत योजना के तहत हाल ही में राज्य के साढ़े आठ लाख किसानों के खाते में 800 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। पूरे राज्य के किसानों की बात करें तो पिछले तीन सालों में राज्य के किसानों पर खूब धन की वर्षा हुई है।

कृषि मंत्री पत्रलेख ने आगे कहा कि वर्तमान राज्य सरकार किसानों के हित के लिए कार्य करती है। किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहती है। इसलिए सरकार किसानों के हित के लिए योजनाएं बना रही है और उन्हें धरातल पर भी उतार रही है। राज्य कि पिछली सरकार और वर्तमान सरकार द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि पिछले चार सालों में झारखंड के किसानों के खाते में 6705 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी राशि बांटी गई है।

कृषि ऋण माफी योजना का मिला लाभ

राज्य के किसानों को यह केंद्र की और राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से दी गई है। कृषि मंत्री ने ऋण माफी योजना को विभाग का बड़ा कदम बताते हुए कहा क‍ि राज्य सरकार द्वारा राज्य के छोटे और सीमांत किसानों को लोन के भार से मुक्ति देते हुए साढ़े चार लाख से अधिक किसानों को ऋण माफी योजना के दायरे में लाया गया है। उन्होंने कहा क‍ि राज्य के किसानों के 50 हजार रुपये तक का लोन माफ किया जा रहा है। इसकी प्रक्रिया अभी भी चल रही है। वहीं कई अन्य योजनाएं भी चलाई जा रही है, जिनका लाभ सीधे किसानों को देने की कोशिश की जा रही है, जिसमें कृषि उपकरण भी शामिल हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित हुए किसान

अन्य योजनाओं की बात करें झारखंड में पीएम किसान योजना के तहत भी किसानों के लाभ दिया गया है। हालांकि कई ऐसे भी किसान हैं, जिन्हें योजना के तहत पहली या दूसरी किश्त की राशि ही मिली है। उनके बाद किन्हीं कारण से पैसे नहीं मिल रहा है। किसानों का कहना है कि वो बनाए गए नियमों पालन करते हैं। पैसे का इंतजार करते रहते हैं, लेक‍िन पैसे नहीं आते हैं। इससे वर्तमान में झारखंड के किसानों को पीएम किसान निधि सम्मान योजना के तहत 4968 करोड़ रुपये दिए गए हैं, यह राशि 22.50 लाख कसानों के खाते में भेजी गई है।