चने की यह किस्में सूखे में भी देगी अधिक उत्पादन

December 20 2022

केंद्र और राज्य सरकार से लेकर कृषि वैज्ञानिक भी अब दालों का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रेरित कर रहे हैं। कई सब्सिडी योजनाएं चलाई जा रही हैं, साथ ही दालों की नई किस्में भी इजाद की जा रही है। इन किस्मों से कम कम खर्च में ही किसान बंपर पैदावार ले सकते हैं। आईसीएआर-आएआरआई ने भी काबुली चना की नई किस्म इजाद की है, जो सूखा और कम पानी वाले इलाकों में भी बढ़िया प्रोडक्शन दे रही है।

काबुली चना की पूसा जेजी 16 :- चना रबी सीजन की प्रमुख दलहनी फसल है, जिसकी खेती सर्दियों में बड़े पैमाने पर की जाती है। इसका उत्पादन बढ़ाने के लिए आईसीएआर-आईएआरआई के वैज्ञानिकों ने पूसा जेजी 16’ नामक काबुली चना की नई किस्म विकसित की है। ये किस्म  मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिणी राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में उगाई जा सकती है। अच्छी बात ये है कि कम पानी वाले इलाकों या सूखा प्रभावित क्षेत्र में भी इस किस्म से 1.3 टन/हेक्टेयर से 2 टन/हेक्टेयर तक उत्पादन ले सकते हैं।