गेहूं के पांच किस्मों के बीज से दोगुनी होगी हिमाचल के किसानों की आय

May 21 2020

हिमाचल के किसानों को गेहूं की फसल में अपनी आय दोगुनी करने के लिए कृषि विवि पालमपुर मदद करेगा। गेहूं की पैदावार दोगुनी करने के लिए विवि जल्द गेहूं की ब्रीडर बीज तैयार कर रहा है, साथ ही आने वाले दिनों में ब्रीडर बीज से बाहरी राज्यों को भी गेहूं निर्यात की जा सकती है। इस बीज में बीमारियों को रोकने की क्षमता भी होगी। इसके लिए प्रदेश को गेहूं बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि विश्वविद्यालय ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। 

कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में संचालित योजना के सकारात्मक परिणाम मिले हैं। चालू रबी सीजन के दौरान विश्वविद्यालय मुख्य परिसर में अपने बीज उत्पादन फार्म से लगभग 300 क्विंटल प्रजनक उन्नत बीजों की फसल लेने की उम्मीद कर रहा है। यह 2016 में पैदा होने वाली मात्रा का करीब दोगुना होगा। कहा कि विश्वविद्यालय का बीज विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग पांच गेहूं की किस्मों का ब्रीडर बीज तैयार कर रहा है। प्रो. सरयाल ने कहा कि ब्रीडर बीज वैज्ञानिकों की ओर से उत्पादित किया जाता है। 


इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: अमर उजाला