गन्ने के भाव में की गई 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी

January 28 2023

पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के किसान गन्ना के मूल्य में वृद्धि की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं, उनका मानना है की मौजूदा गन्ने के भाव से उसकी लागत की भरपाई नहीं हो पा रही है। किसानों के इस आंदोलन के चलते चीनी मिल बंद पड़ी हैं क्योंकि गन्ना किसान अपने गन्ने लेकर चीनी मिल नहीं जा रहे हैं। जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने गन्ने के मूल्य में 10 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की घोषणा कर दी है। गन्ने के मूल्य निर्धारण के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की थी, जिसने गन्ना किसान की मांगों पर विचार करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपी। समिति ने किसानों, सहकारी विभाग, निजी मिलों और विशेषज्ञों के साथ कई बैठकें की हैं और अन्य महत्वपूर्ण सिफारिशों के साथ गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी की सिफारिश की।

गन्ना किसानों को समय पर हो रहा भुगतान  गन्ना किसानों की बड़ी समस्या भुगतान को लेकर रहती है। चीनी मीलों के द्वारा गन्ना खरीदी के बावजूद भी किसानों को भुगतान में महीनों लग जाता है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2020–21 में 2628 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है और इस वर्ष को कोई भी बकाया नहीं है। इसी प्रकार वर्ष 2021–22 में केवल 17.94 करोड़ रूपये नारायणगढ़ चीनी मिल के पीडीसी को छोड़कर 2727.29 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि सहकारी चीनी मीलों को निर्देश दिए हुए हैं कि एक सप्ताह के भीतर किसानों को भुगतान किया जाए।