खेती के लिए बीज-पौधे चाहिए तो आइए बीएयू

November 30 -0001

By: Naiduniya, July 20

राज्य में झारखंड सरकार वन महोत्सव मनाकर झारखंड को हरा भरा बनाए रखने की कोशिश कर रही है, तो बिरसा कृषि विश्वविद्यालय झारखंड सरकार के मिशन ग्रीन को सफल बनाने में सहयोग कर रहा है. बीएयू के उद्यान विभाग ने आम, अमरुद के साथ साथ कई फलदार वृक्षों के एक लाख पौधे बेहद कम कीमत पर लोगों को उपलब्ध करा रहा है.

पौधा को लेकर बीएयू की विश्वविश्नीयता इतनी है कि दूर दूर से किसान पौधा लेने बीएयू पहुंच रहे हैं. बीएयू की योजना राज्य को हरा भरा बनाने के साथ साथ किसानों को आर्थिक फायदा हो इसका ख्याल रखते हुए फलदार वृक्ष के पौधे तैयार किए गए हैं.

पौधे और बीज लेने पहुंचे किसान अनिल मुंडा ने कहा कि यहां के बीज और पौधे मैं पहले भी ले गया हूं. वे उच्च क्वालिटी के होते हैं जिसके पौधे और फल दोनों बेहतर आते हैं. कहा कि बाहर से पेड़ पौधे लेने पर कई बार खेती में नुकसान हुआ है.इसलिए यहीं से हर बार बीज-पौधे ले जाना चाहता हूं. यहां चालीस रुपए प्रति पौधे के हिसाब से पौधे मिल रहे.

इस (स्टोरी) कहानी को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|