कृषि विवि में औषधीय पौधों की कटाई कर निकालेंगे तेल

June 07 2019

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के औषधीय विभाग के माध्यम से लगभग दो एकड़ में लगाए गए औषधीय पौधों की कटाई माह के अंत तक शुरू की जाएगी। विभाग के अधिकारियों के अनुसार एलोवेरा, खस, शतावर, लेमनग्रास, चंद्रसूर आदि फसलें कटने के लिए तैयार हो चुकी हैं। बढ़ती गर्मी को देखते हुए औषधीय फसलों को और अधिक समय तक खेत में नहीं रख सकते। फसल भी मौसम के अनुरूप तैयार हो चुकी है। इस माह के अंत में इनकी कटाई शुरू कर दी जाएगी। सूखने से पहले कटाई कर इनका तेल निकाला जाएगा। सिसे साबुन, तेल, इत्र, फेसवॉश और अन्य सौंदर्य प्रसाधन सामग्री बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: नई दुनिया