कृषि विभाग के कार्यों और योजनाओं की समीक्षा

July 14 2021

घोटिया (पलारी)। संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने बलौदाबाजार बाजार जिले के कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्यानिकी, मंडी व अन्य विभागों की विभागवार समीक्षा की।कृषि उपसंचालक पैकरा ने खाद -बीज भंडारण, वितरण व लक्ष्य की जानकारी दी। इस वर्ष का खाद भंडारण का लक्ष्य 97000 मि. टन था। अभी तक 66442 मि. टन का भंडारण हुआ। बीज भंडारण का लक्ष्य 48200 मि.टन में 42868 मि. टन भंडारण हुआ है। जिले में 176 गोठान सक्रिय है जिसमें से उत्पादित 28532 क्विंटल वर्मी कंम्पोस्ट खाद तैयार की गई। सुपर कंपोस्ट उत्पादन 3968 क्विंटल हुआ। साथ ही पशु चिकित्सा विभाग, उद्यानिकी विभाग की जानकारी व प्रगति व मत्स्य विभाग के मछली उत्पादन की जानकारी ली व समीक्षा की गई। शकुन्तला साहू ने कृषि उप संचालक को निर्देश दिया कि अधिक बारिश से धान की बुवाई में बीज सड़ गए उनको पुनः बुआई के लिए बीज वितरण करें। उद्यानिकी विभाग को खनन प्रभावित ग्राम जहां गोठान संचालित है उसमें कृषि यंत्र, उपकरण किट देने के लिए प्रपोजल जल्दी तैयार करने को कहा। साथ ही ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को अपने मुख्यालय में रहने व आने जाने की जानकारी ग्रामीणों को सुनिश्चित करने को कहा। खरीफ 2021 से धान के साथ खरीफ की प्रमुख फसल मक्का, कोदो-कुटकी, सोयाबीन, अरहर तथा गन्नाा उत्पादक कृषकों को प्रति वर्ष राशि 9,000 रुपये प्रति एकड़ आदान सहायता राशि दी जाएगी। वर्ष 2020-21 में जिस रकबे से किसान द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया था, यदि वह धान के बदले कोदो-कुटकी, गन्नाा, अरहर, मक्का, सोयाबीन, दलहन, तिलहन, सुगंधित धान, अन्य फोर्टिफाइड धान, केला, पपीता लगाता है अथवा पौधारोपण करता है, तो उसे प्रति एकड़ 10,000 रुपये आदान सहायता राशि दी जाएगी। पौधारोपण करने वाले कृषकों को तीन वर्षों तक आदान सहायता राशि दी जाएगी। इस अवसर पर जनपद पंचायत पलारी के अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा, जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, कृषि उपसंचालक पैकरा, पशु चिकित्सा उपसंचालक डा. एसपी सिंह, मत्स्य सहायक संचालक विनोद वर्मा, उद्यानिकी उपसंचालक वर्मा, जल संसाधन जर्ग सिरमौर, जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी, मंडी सचिव व जिले के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

This news has not been edited by Apni Kheti staff but has been published by various news feeds

Source: naidunia