ड्रोन खरीदने का सुनहरा मौका

November 30 2022

ड्रोन से फसल की निगरानी से लेकर कीटनाशक-उर्वरकों का छिड़काव आसान हो गया हैI अब किसान भी इस कृषि ड्रोन को 40% की सब्सिडी यानी अधिकतम 4 लाख रुपये के अनुदान पर खरीद सकते हैंI

कृषि मंत्रालय ने ट्वीट करके जानकारी भी दी है कि ड्रोन एप्लिकेशन से सहकारी समिति किसानों, किसान उत्पादन संगठनों और ग्रामीण उद्यमियों को कस्टम हायरिंग सेंटर यदि कृषि ड्रोन खरीदते हैं तो इसकी मूल लागत पर 40% की सब्सिडी या अधिकतम 4 लाख रुपयों तक की आर्थिक सहायता की जाएगी।