महाराष्ट्र सरकार राज्य के 5 लाख क‍िसानों को फ्री सोलर पंप देगी

January 04 2023

खेती भारत की अर्थव्यवस्था के प्रमुख आधारों में से एक है. इसलिए सरकार लगातार इसे बढ़ावा देने के लिए तरह- तरह के प्रयोग करती है. खेती से न सिर्फ लोगों को भोजन मिलता है, बल्कि कई परिवारों का रोजगार भी निर्भर है. कृषि क्षेत्र को आसान बना कर इसमें तेजी लाने के लिए सरकार मशीनों को बढ़ावा दे रही है. खेतों की जुताई से लेकर फसलों की कटाई और उनका प्रबंधन भी अब मशीनों के सहारे है. इससे लोगों के समय और मेहनत दोनों की बचत होती है जिसके कारण नए नए लोग कृषि से जुड़ रहे हैं. इसी तरह महाराष्ट्र  सरकार कुसुम योजना के तहत राज्य के 5 लाख किसानों को सोलर पंप वितरित करने जा रही है. इसकी घोषणा राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीते द‍िनों की है.
इस योजना के उद्देश्य
महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीते दिनों विधान परिषद में कहा कि महाराष्ट्र सरकार केंद्र की प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत पांच लाख किसानों को सोलर पंप मुहैया कराने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा क‍ि राज्य सरकार ऐसे सौर पंप स्थापित करने के लिए भूमि पट्टे पर देकर अधिक आय प्राप्त करेगी.
व‍िदर्भ के क‍िसानों को म‍िलेगी प्राथम‍िकता
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि विदर्भ क्षेत्र के किसानों को प्राथमिकता के आधार पर नए कृषि पंप और बिजली कनेक्शन मिलेंगे, जबकि लंबित आवेदनों को अगले साल मार्च तक मंजूरी दे दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बिना किसी बाधा के सस्ती बिजली प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने संशोधित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के की तहत काम करने घोषणा की है, जिसके लिए महाराष्ट्र को 39,000 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.
इस योजना से लाभ
उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोलर पंप वितरण की जानकारी देते हुपए कहा कि इस योजना से किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी साथ ही राज्य में खेती का रकबा बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इससे राज्य में इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के निर्माण को काफी बढ़ावा मिलेगा. वहीं बात करें किसानों के सब्सिडी की तो इस योजना के तहत 30 फीसदी केंद्र सरकार, 30 फीसदी राज्य की सरकार और 30 फीसदी अन्य वित्तीय संस्था के द्वारा सब्सिडी दी जा रही है किसान शेष केवल 10 फीसदी लागत की राशि किसानों को स्वयं ही देनी होगी.