भारत ड्रोन व एग्री-स्टैक जैसी कृषि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कर रहा अच्छा प्रदर्शन

December 08 2023

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर व सूरीनाम के विदेश मामले, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री श्री अल्बर्ट आर. रामदीन के बीच बुधवार को नई दिल्ली में बैठक हुई। बैठक में श्री तोमर ने कहा कि भारत ड्रोन और एग्री-स्टैक जैसी कृषि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और हमें सूरीनाम के साथ अपनी विशेषज्ञता साझा करने में खुशी होगी। श्री तोमर ने सूरीनाम के मंत्री श्री रामदीन व उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि व सम्बद्ध क्षेत्रों पर संयुक्त कार्य समूह की बैठक 15 नवंबर 2023 को आयोजित की गई और यह देखना उत्साहजनक है कि हम 2023 से 2027 की अवधि के लिए कार्ययोजना के कार्यान्वयन के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

श्री तोमर ने आगे कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान शुरू किए “खाद्य सुरक्षा और पोषण के लिए डेक्कन उच्च-स्तरीय सिद्धांत” और “मिलेटस (श्रीअन्न) और अन्य प्राचीन अनाज अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान पहल (महर्षि)” जैसे प्रयास खाद्य असुरक्षा, भूख और कुपोषण से संबंधित चुनौतियों का समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

श्री तोमर ने सूरीनाम को महर्षि का हिस्सा बनने के लिए किया आमंत्रित

श्री तोमर ने सूरीनाम को महर्षि, जिसका सचिवालय भारतीय मिलेट अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद में स्थित है, का हिस्सा बनने हेतु आमंत्रित करते हुए कहा कि भारत-सूरीनाम दुनिया में मिलेट (श्री अन्न) को लोकप्रिय बनाने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं। श्री तोमर ने प्रसन्नता व्यक्त की कि भारत-सूरीनाम द्विपक्षीय संबंध विकास की साझा आकांक्षाओं पर आधारित हैं और हमारे बीच एमओयू और लगातार उच्चस्तरीय बातचीत होती है। उन्होंने श्री अन्न की खेती और आयुर्वेद के क्षेत्र में सूरीनाम के प्रयासों की सराहना की।

श्री रामदीन ने कहा कि यह बैठक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने इस पर जोर दिया कि खाद्य व ऊर्जा सुरक्षा के मुद्दे निकट भविष्य में प्रमुख चिंता के रूप में उभरेंगे, दोनों देशों के पास इन क्षेत्रों में सहयोग करने की पर्याप्त गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि सूरीनाम ने मिलेट्स की खेती के लिए परियोजना शुरू की है और महर्षि पहल का हिस्सा बनने में रूचि जताई। उन्होंने कहा कि दोनों देश प्रशिक्षण और अध्ययन दौरों, तकनीकी सहायता, जलवायु परिवर्तन से संबंधित क्षेत्रों में ज्ञान साझा करने, जर्मप्लाज्म विनिमय व खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। सूरीनाम आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र भी स्थापित कर रहा है और औषधीय पौधे उगाने में भारत के सहयोग की आशा की।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है। 
स्रोत: कृषक जगत