बैतूल में आयशर ट्रैक्टर 188 मॉडल हुआ लांच

March 26 2019

गत दिनों बैतूल में आयशर ट्रैक्टर परिवार द्वारा आयोजित किसान मिलन समारोह में आयशर 188 मॉडल लांच किया गया। इस मौके पर आयशर कम्पनी की ओर से किसानों को ट्रैक्टर के रखरखाव, उपयोग और उन्नत कृषि सम्बन्धी जानकारी भी दी गई। कृषि अभिकरण, विकास नगर, बैतूल में आयोजित  इस किसान समारोह के  मुख्य अतिथि आयशर कम्पनी के एरिया मैनेजर सेन्ट्रल एमपी श्री महेश गिरी  और विशेष अतिथि एक्टिविटी हैड मप्र श्री यतीन्द्र शर्मा थे। इसके अलावा  कम्पनी के एरिया इंचार्ज श्री राजेंद्र मालवीय और विक्रय प्रतिनिधि श्री अविनाश मिश्रा भी मौजूद थे। कम्पनी के अधिकारियों ने किसानों को ट्रैक्टर के रखरखाव, उपयोग के साथ ही आधुनिक खेती की जानकारियों से अवगत कराया। 11 किसानों द्वारा खरीदे गए ट्रैक्टर की चाबी कम्पनी के अधिकारियों ने उन्हें सौंपी। इस किसान मिलन समारोह में जिले से बड़ी संख्या में किसान सम्मिलित हुए। इस अवसर पर कृषि अभिकरण के संचालक श्री जितेंद्र कपूर ने सामाजिक सरोकार के तहत रविशंकर संस्थान द्वारा संचालित श्री श्री ज्ञान विद्या मंदिर में अध्ययनरत पांच विद्यार्थियों की एक वर्ष की शिक्षा के लिए दस हजार रुपए की अनुदान राशि भेंट की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री गणेश मालवीय ने किया।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Krishak Jagat