किसान के IIT ग्रेजुएट बेटे ने किया फसल एग्रीटेक का इनोवेशन

September 30 2022

फसल- स्मार्ट फार्मिंग एक सेंसर आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक है, जिसे खुद किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले IIT ग्रेजुएट आनंद वर्मा ने विकसित किया है।
किसानों को समाधान फोन पर ही हासिल हो सकता है फसल- स्मार्ट फार्मिंग एप के जरिये। इस मोबाइल एपलिकेशन का इस्तेमाल करके किसानों को मौसम, मिट्टी, सिंचाई, कीट और रोगों को प्रबंधन जानकारी मिलती है, जिससे समय से कृषि कार्य किये जा सके और मौसम की खराबी से पहले ही किसान सुरक्षा के उपाय कर सकें। इसको किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाल आनंद वर्मा (Anand Verma, Fasal) ने विकसित किया है। इस काम में उनके साथी शैलेंद्र तिवारी (Shailendra Tiwari, Fasal) ने काफी मदद की है।
ग्रेजुएशन में की खेतों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग
आनंद वर्मा वाराणसी के आज़मगढ़ जिले के रहने वाले है। उनके पिता एक किसान है, जो काफी समय से खेती में तरह-तरह की समस्याओं से जूझते रहते थे। आनंद वर्मा भी अपने पिता और खेती से जुड़ी इन समस्याओं से वाकिफ थे। तभी तो ग्रैजुएशन के समय से ही खेतों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग पर काम करने लगे, हालांकि ये तकनीक अभी सिर्फ कागजों पर ही थी, लेकिन ग्रेजुएशन के बाद 5 साल तक आईटी इंडस्ट्री में काम करने के बाद आनंद वर्मा ने अपने इसी एग्रीटैक (Agritech Idea) आइडिया का विस्तार करने का सोचा और नौकरी छोड़कर इसी प्रोजेक्ट पर काम करने लगे। आनंद वर्मा ने अपने इस आइडिया को साकार बनाने के लिये शैलेंद्र तिवारी को भी जोड़ा।