कस्टम हायरिंग हायटेक हबों से आधुनिक खेती को बढ़ावा

July 23 2021

समन्वित बागवानी विकास मिशन (एमआईडीएच) स्कीम में 2014-15 से 2020-21 तक संरक्षित खेती के लिए 2763.35 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की गई है और इसमें 2.33 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र को कवर किया गया है।

श्रीमती जसकौर मीना भाजपा सांसद दौसा (राज.) के आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के प्रश्न पर गत सप्ताह लोकसभा में कृषि मंत्री श्री तोमर ने बताया कि कृषि विभाग विभिन्न मिशनों/योजनाओं के द्वारा आधुनिक कृषि तकनीक के लिए किसानों को सहायता प्रदान कर रहा है, ताकि बुनियादी ढांचे में विकास के माध्यम से कृषि के विकास को बनाए रखा जा सके, जिसमें कस्टम हायरिंग केन्द्रों, कृषि मशीनों के हाईटेक हबों की स्थापना शामिल है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) में सूक्ष्म सिंचाई के जरिए जल उपयोग दक्षता वृद्धि की जा रही है। इस योजना में 2015-16 से लेकर 2020-21 तक 14,548.03 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की गई है और सूक्ष्म सिंचाई के अंतर्गत 57.31 लाख हेक्टेयर क्षेत्र लाया गया था।

प्र.म. फसल बीमा योजना में 97,719 करोड़ का भुगतान

सरकार द्वारा पीएमएफबीवाई के अंतर्गत 2016-17 में इस स्कीम के आरंभ होने के बाद से किसानों से 21,614 करोड़ रुपए की धनराशि के प्रीमियम के मुकाबले अब तक लगभग 834.6 लाख किसानों को 97,719 करोड़ रुपए के दावों का भुगतान किया जा चुका है। पीएम-किसान में 11.08 करोड़ किसानों से अधिक को लगभग 1.37 लाख करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat