कृषि छात्र डिग्री लेने के साथ-साथ ड्रोन जैसे आधुनिक कृषि यंत्रों में भी होंगे पारंगत

April 26 2019

इंदिरा गांधी कृषि विवि में पढ़ाई करने के साथ-साथ छात्र आधुनिक कृषि यंत्रों की एडवांस तकनीक से भी रूबरू होंगे। यानी कृषि में डिग्री ले रहे छात्रों को अब ड्रोन से प्रभावित फसलों की जानकारी, बुआई, फसल में लग रहे रोगों से किसानों को छुटकारा देने जैसी कई एडवांस तकनीक के बारे में समझने व पढ़ने की सुविधा मिलेगी। यह संभव हो पाया है आइजीकेवी और आइआइआइटी नया रायपुर दोनों प्रमुख संस्थानों के बीच एक समझौता के तहत। इस एमओयू के तहत कृषि विवि में संचालित हो रही विभिन्न योजनाओं को आइआइआइटी के माध्यम से आधुनिक तरीके जोड़ते हुए एडवांस बनने की पहल होगी। इससे दोनों प्रमुख संस्थानों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को विशेष फायदा मिलेगा। ज्ञात हो कि बुधवार को इस एमओयु पर आईआईआईटी नया रायपुर के निदेशक व कुलपति डॉ. प्रदीप के सिन्हा तथा आईजीकेवी के कुलपति डॉ. एसके पाटिल ने हस्ताक्षर किए।

मिलकर हल करेंगे प्रमुख समस्या

अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान और आइजीकेवी के बीच हुए समझौते से अब दोनों संस्थान मिलकर कृषि में छात्रों के लिए क्या बेहतर तकनीक ईजाद की जाए। डॉ. पीके सिन्हा ने बताया कि एमओयू से आइआइआइटी में किए जा रहे अत्याधुनिक शोध, आइजीकेवी में वैज्ञानिकों को विभिन्ना फसल संबंधी बीमारियों की पहचान, उनके उपचार से संबंधित समस्याओं को हल करने में मदद की जाएगी। ज्ञात हो कि आइआइआइटी नया रायपुर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस के क्षेत्र में कंप्यूटर साइंस शिक्षा व अनुसंधान के लिए देश के सबसे तेजी से बढ़ते प्रमुख संस्थानों में से एक है। इसी तरह से आइजीकेवी ने भारत में कृषि अनुसंधान के लिए शीर्ष विश्वविद्यालय के रूप में खुद को स्थापित किया है।

खेत-खलिहान की समस्या होगी हल

आइजीकेवी के कुलपति डॉ. एसके पाटिल ने बताया कि इस समझौते से कंप्यूटर, आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम और कृषि शोधकर्ताओं को एक-दूसरे से अत्याधुनिक जानकारियों का समावेश होगा। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में आधुनिक कृषि यंत्रों का जमाना होगा, इसलिए ड्रोन इमेज के रूप में डेटा आदि की भारी उपलब्धता से छात्रों को लाभ होगा। उन्होंने वैज्ञानिकों को उद्यमशील उपक्रम शुरू कर आदर्श गांव बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। जिसमें गांव की प्रत्येक समस्या का समाधान करना सरल होगा। वहीं एमओयू हस्ताक्षर समारोह में आइजीकेवी के दौरान के प्रो. आरआर सक्सेना, प्रो. एमपी ठाकुर, आइआइआइटी नया रायपुर के डॉ. आर महापात्रा, डॉ. एस साहू, डॉ. बीपाणिग्राही, डॉ. एमओझा, डॉ. वि तिवारी आदि मौजूद रहे।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: कृषि जागरण