कृषक कल्याण हेतु नए कानून लाएगी सरकार : सरदेसाई

September 25 2017

By: Krishi Jagran, 25 September 2017

पणजी: गोवा सरकार के कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की बंजर भूमि को खेती के मातहत लाना सुनिश्चित करने के मकसद से सामुदायिक एवं ठेका खेती को पुनर्जीवित करने और उसे बढ़ावा देने के लिए जल्द ही एक नए कानून को लागू करेगी।

उन्होंने कहा कि देश के कुछ हिस्से में किसान आत्महत्या कर रहे हैं और प्रदेश सरकार ने एक कानून लाने का फैसला किया है जो यहां के लिए फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगले महीने मैं सामुदायिक खेती को संस्थाबद्ध करने के मकसद से कानून लाने के बारे में कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श करने जा रहा हूं। हमें इस व्यवस्था को फिर से लागू करने की आवश्यकता है जिसके तहत सभी बंजर भूमि को खेती के मातहत लाया जा सकता है।’’ 

इस (स्टोरी) कहानी को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|