किसानों से खरीदी उपज तय समय में गोदामों में पहुंचेगीं

April 04 2019

प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बुधवार को बताया कि समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना की खरीद सुचारू रूप से चल रही है। किसानों से खरीद की जा रही उपज तय समय में गोदामों में जमा हो रही है। उन्होंने कहा कि राजफैड के द्वारा पर्याप्त मात्रा में बारदाने की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में राजफैड के खरीद केन्द्रों पर 21 लाख 8 हजार नग सरसों का बारदाना एवं 15 लाख 12 हजार नग चना का बारदाना उपलब्ध है जो आगामी 15 दिनों की खरीद के लिए पर्याप्त है। उन्होंने बताया कि नेफेड कलकत्ता द्वारा 12 लाख 64 हजार नग सरसों का बारदाना एवं 2 लाख 12 हजार चना का बारदाना भेजा गया है जो निरन्तर खरीद केन्द्रों पर पहुंच रहा है। 

आंजना ने बताया कि हमारी सरकार किसानों से पर्याप्त मात्रा में सरसों एवं चना की खरीद कर रही है और किसानों को किसी प्रकार की समस्या नही आने दी जायेगी। उन्होने बताया कि किसानों के नाम पर फर्जी उपज बेचने वालों पर लगाम लगाने के लिए पटवारी द्वारा जारी की गई खसरा गिरदावरी (पी 35) से पंजीयन किया जा रहा है और वास्तविक किसान को खरीद का लाभ मिले इसके लिए बायोमेट्रिक सत्यापन से पंजीयन किया जा रहा है ।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि 2 अप्रेल तक बायोमेट्रिक सत्यापन से 3 लाख 64 हजार 541 किसानों ने सरसों एवं चना के लिए पंजीयन करा लिया है। अधिक से अधिक किसानों से खरीद सुनिश्चित करने के लिए किसान की सुविधा को देखते हुए 465 खरीद केन्द्र स्थापित किये है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार किसान से प्रतिदिन अधिकतम 25 क्विन्टल की खरीद निश्चिित की गई है। इसी के तहत किसानों से खरीद की जा रही है ताकि अधिकाधिक किसानों को योजना का लाभ दिया जा सके।

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार को खरीद लक्ष्य की सीमा 25 प्रतिशत से बढा कर 40 प्रतिशत करने के लिए पत्र लिखा जा चुका है। केन्द्र सरकार किसानों के हित में फेसला लेकर खरीद लक्ष्य की सीमा को तुरन्त बढायें ताकि अधिकतम किसानों से खरीद कर राहत दी जा सके। उन्होंने बताया कि 1 अप्रेल से पूरे प्रदेश मंे खरीद प्रारम्भ हो चुकी है और 2 अप्रेल तक लगभग 32 करोड रूपये मूल्य की सरसों एवं चना की खरीद किसानो से की जा चुकी है।

आंजना ने बताया कि किसानों को उनके पंजीकृत मोबाईल पर एसएमएस द्वारा उपज बेचान के लिए लगातार सूचित किया जा रहा है ओर किसान समय पर खरीद केन्द्रों पर अपनी उपज लेकर पहुंच रहे है।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: खास खबर