किसानों को सरकार से हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये, ऐसे करवाना होगा रजिस्ट्रेशन

September 17 2022

किसान मानधन योजना है, जोकि एक पेंशन योजना है. यह योजना किसानों के लिए बनाई गई है, जिसमें बुजुर्ग किसानों को हर महीने पेंशन दी जाती है. इसके लिए किसानों को एक तय राशि भरनी पड़ती है.

18 साल से 40 साल के बीच वाले किसान खुद को पीएम किसान मानधन योजना के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए उन्हें 55 रुपये से 200 रुपये के बीच हर महीने जमा करने होंगे. यह राशि उनकी उम्र के हिसाब से तय होगी. इसके बाद उन्हें तीन हजार रुपये प्रति माह की पेंशन मिल सकेगी.
मानधन योजना के लिए करवाएं रजिस्ट्रेशन

  • - पीएम किसान मानधन योजना के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा.
  • - वहां आपको अपने आप के, परिवार के, सालाना इनकम, और अपनी जमीन से जुड़े सारे दस्तावेज जमा करने होंगे.
  • - साथ ही पैसा लेने के लिए अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भी देनी होगी.
  • - उसके बाद वहां मिले आवेदन पत्र को अपने आधार कार्ड से लिंक कराएं.
  • - इसके बाद आपको पेंशन खाता संख्या दे दी जाएगी.