किसानों को झटका, आलू बीज के दामों में आठ सौ रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी

November 11 2019

आलू बीज के दाम ने किसानों को झटका दे दिया है। इस बार किसानों को प्रति क्विंटल आलू का बीज आठ सौ रुपये महंगा मिलेगा। लाहौल के आलू का बीज लेने के लिए किसानों को इस बार 3800 रुपये प्रति क्विंटल खर्च करने होंगे। पिछले साल बीज 3000 रुपये क्विंटल बिका था। हिमाचल के कई इलाकों में आलू की फसल बड़े पैमाने पर होती है।

यह किसानों की आर्थिकी का जरिया है, लेकिन बीज के दाम में एक साथ 800 रुपये की बढ़ोतरी से किसानों को झटका लगा है। कोटखाई में पैदा होने वाली आलू के बीज पर प्रतिबंध के बाद विभाग ने लाहौल-स्पीति से आलू का बीज मंगवाया है। सीपीआरआई के आलू बीज में भी वायरस मिलने के बाद इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रतिबंध के बाद सीपीआरआई मिट्टी की गुणवत्ता सुधारने में जुटा है।

विभाग का कहना है कि डिमांड के अनुसार ही आलू का बीज ब्लॉकों में भेजा जाएगा। प्रदेश काफी संख्या में किसान सीधे तौर पर सीपीआरआई से बीज की खरीदारी करते थे, सीपीआरआई के पास बीज न होने से किसानों को बीज के लिए कृषि विभाग पर निर्भर रहना पड़ेगा। वायरस को हटाने के लिए अभी टीम को दो साल और लग सकते हैं। 

डिमांड के हिसाब से दिया जाएगा बीज 

कृषि विभाग के उपनिदेशक अश्वनी दत्ता ने कहा किसानों को डिमांड के अनुसार ही आलू का बीज दिया जाएगा। लाहौल-स्पीति से लाया गया आलू का बीज किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा।  

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: अमर उजाला