किसानों को गेहूं की बि‍जाई शुरू कर देनी चाहिए : कृषि वैज्ञानिक

November 04 2017

4 November 2017

कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि यह समय गेहूं की बि‍जाई के लिए बिलकुल ठीक है. किसानों को गेहूं की बि‍जाई शुरू कर देनी चाहिए.

गेहूं की बिजाई के समय को देखते हुए कृषि वैज्ञानिक किसानों को अच्छी व उपयुक्त बिजाई की सलाह दे रहे हैं ताकि किसान समय पर गेहूं की बिजाई कर अच्छी पैदावार ले सकें और अधिक मुनाफा कमा सकें. करनाल (हरियाणा) स्‍थि‍त भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसन्धान केंद्र के डायरेक्टर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने आने वाले कुछ दिनों को गेहूं की बिजाई के लिए उपयुक्त समय बताया है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि किसान अच्छी किस्म का बीज इस्तेमाल करें और बिजाई के समय पर्याप्त मात्रा में ही बीज डालें. वैज्ञानिकों का कहना है कि जितनी देर से किसान गेहूं की बिजाई करेंगे, पैदावार में प्रति एकड़ के हिसाब से 40 किलोग्राम कम पैदावार होगी.

वैज्ञानिकों की मानें तो किसानों के लिए अपने खेतों में गेहूं की कुछ अच्छी किस्में लगाने का अभी उपयुक्त समय है. इनमें SD3966, SD3086, PWD550, WH1105 WD2 शामिल हैं. जिन किसानों को गेहूं की बिजाई देर से करनी है, वे अपने खेतों में PBW173, SD3059, PBW90 जैसी किस्में ही लगाएं|

वैज्ञानिकों का कहना है किसान हर हाल में अपने खेतों में गेहूं की बिजाई 10 से 15 नवम्बर तक कर लें. भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसन्धान केंद्र के डायरेक्टर ने बताया कि इस साल भारत सरकार की तरफ से गेहूं उत्‍पादन का 105 मिलियन टन रखा जा सकता है|

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Dairy Today