किसानों के लिए जरूरी खबर , DAP के जारी किये नए रेट

June 17 2022

बारिश का मौसम शुरु होते ही, खरीफ फसल की बुवाई लगभग धीरे-धीरे हर राज्य में शुरू हो रही हैं। कहीं-कहीं राज्यों में DAP खाद के लिए किसान भाइयों को ज़्यादा दाम देना पड़ता हैं। इसी को देखते का एक दाम जारी किया हैं। DAP खाद की कीमत तय होने के कारण किसान भाइयों को जाना काफ़ी ज़्यादा ज़रुरी भी हैं।

सुपर खाद मे कितने रुपए की बढ़ोतरी हुई है?

सरकार ने इस वर्ष सिंगल फास्फेट खाद का दाम पिछले वर्ष से 151 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से बढ़ा दिया हैं। इस वर्ष किसान भाइयों को 50 किलो बोरी के लिए सिंगल फास्फेट खाद का दाम 425 रुपये बढ़ा दिए गए हैं।

लेकिन कई राज्यों के किसान भाइयों को इसके लिए छूट भी दी गई हैं। लेकिन कुछ सहकारी समितियों के पास जो भी पुरानी खाद रखी है वह पुराने ही दाम में दी जाएगी।

उर्वरक समन्वय समिति की बैठक में क्या अहम फैसला लिया गया?

कृषि उत्पादक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह जी (Agriculture Producer President Shailendra Singh Ji) की अध्यक्षता में उर्वरक समन्वय की बैठक हुई हैं। जिसमें सिंगल सुपर फास्फेट के भाव को निश्चित किया गया हैं।

अब किसान भाइयों को सुपर फास्फेट पाउडर की एक बोरी की कीमत 274 रुपये की जगह 425 रुपये में दी जाएगी। यानी अब 151 रुपये ज्यादा महंगी दी जाएगी और वहीं दानेदार खाद 304 रुपये की जगह 425 रुपये मे उपलब्ध होगी। जो कि अब 161 रुपये अधिक महंगी पड़ेगी।

इस समय DAP खाद की कीमत क्या हैं?

IFFCO के अधिकारियों ने बताया हैं कि इस वर्ष शुरुआत में डेमोक्रेटिक एक्शन (Democratic Action) के कारण DAP खाद की कीमतों को सही तरह से नहीं बताया गया। पहले 1200 रुपये बोरी के हिसाब से दिए गए।

फिर इसके बाद 1700 रुपये बोरी के हिसाब से और उसके बाद फिर 1900 रुपये बोरी के हिसाब दिया गया। इन सब को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसान भाइयों पर DAP खाद की कीमतों को लेकर कोई भी बोझ ना पड़े। इसके लिए उन्होंने बड़ा फैसला लिया और किसान भाइयों को मात्र 1200 रुपये में DAP खाद देने का निर्णय लिया गया हैं।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत : hrbreakingnews