किसान अब खुद बना सकेंगे सुपर कम्पोस्ट खाद, कृषि विभाग करेगा मदद

June 26 2023

उपजाऊ खेती करने के लिए अब डूंगरपुर के किसान गोबर की खाद से कम्पोस्ट खाद तैयार करेंगे। इसमें इन किसानों की मदद करेगा कृषि विभाग करेगा. कृषक कल्याण कोष के माध्यम से मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तह वित्तीय वर्ष 2023- 24 में जिले में 700 कम्पोस्ट यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत कृषि विभाग की ओर से चयनीत किसानों को निःशुल्क कम्पोस्ट किट उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिनके आधार पर किसान साधारण गोबर की खाद से सुपर कम्पोस्ट खाद तैयार कर सकेंगे।

ऑनलाइन करना होगा आवेदन

कम्पोस्ट यूनिट स्थापित करने के इच्छुक काश्तकार को राजस्थान किसान साथी पोर्टल पर मय आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद चयनित काश्तकारों को विभाग की ओर से चार बैग एएसपी खाद के उपलब्ध कराए जाएंगे. इसे लेकर विभाग इन बैंगों की अनुदान राशि अधिकतम 1500 रुपए बतौर अनुदान देय होगा। अगर राशि 1500 रुपए से अधिक हुई तो अतिरिक्त राशि काश्तकार को वहन करनी होगी।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: news18