उत्तराखंड : कल से चार जिलों में भारी बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी
March 23 2020
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 24 मार्च को देहरादून सहित चार जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। सोमवार शाम को देहरादून में बारिश की संभावना जताई गई है। रविवार को देहरादून में मौसम साफ रहा। दिनभर चटख धूप निकलने से मौसम में गर्मी रही। रविवार को अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री रहा। शाम के समय मसूरी, धनोल्टी से लगे क्षेत्रों में बारिश होने से ठंडी हवाएं देहरादून में भी चलीं।
इससे शाम के समय मौसम ठंडा रहा। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 23 मार्च की शाम या रात से देहरादून में बारिश हो सकती है। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में कुछ स्थानों में बारिश हो सकती है। 24 मार्च को देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी में ओलावृष्टि की चेतावनी है। प्रदेश में अनेक जगह बारिश होने की सम्भावना है। 25 मार्च को उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में कुछ जगह बारिश होने की संभावना है। शेष जगह मौसम शुष्क रहेगा। 26 मार्च को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना है।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।
स्रोत: लाइव हिंदुस्तान