इस शर्त को पूरा किए बिना नहीं मिलेंगे PM-किसान सम्मान निधि स्कीम के 6000 रुपए!

March 24 2020

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir), लद्दाख, असम और मेघालय के किसानों के लिए यह जरूरी खबर है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम  (PM-Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत सालाना 6000 रुपये की सहायता लेने के लिए इन राज्यों के किसानों को 31 मार्च तक आधार वेरीफिकेशन करवाना होगा. वरना पैसा आना बंद हो जाएगा. मोदी सरकार यह पैसा खेती-किसानी के लिए देती है. इन राज्यों में आधार लिंक करवाने की समय सीमा बढ़ाई गई थी जबकि बाकी में 30 नवंबर 2019 को ही अंतिम तारीख थी.

देश भर में 14.5 करोड़ किसान परिवार हैं. इसमें से सिर्फ 6.5 करोड़ को ही 2-2 हजार की तीनों किश्त मिली है. ऐसा इसलिए है क्योंकि आधार अनिवार्य होने के बाद लाभार्थियों की संख्या उतनी तेजी से नहीं बढ़ रही जितनी पहले बढ़ रही थी. कागजों की गड़बड़ी और आधार की कमी की वजह से काफी लोगों को पैसा नहीं मिल सका है. ऐसे में जिसे पैसा नहीं मिला है वे तय समय में अपना आधार लिंक करवा ले.

अगर आपको इस स्कीम से संबंधित कोई दिक्कत आ रही तो आप पहले अपने लेखपाल, कानूनगो और जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करें. वहां से बात न बने तो केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से जारी हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline 155261 या 1800115526 (Toll Free) पर संपर्क करें. वहां से भी बात न बने तो मंत्रालय के दूसरे नंबर (011-23381092) पर बात करें. लेकिन इससे पहले आधार को जरूर लिंक करवा लें.

पीएम किसान सम्मान निधि की शर्तें

(1) ऐसे किसान जो भूतपूर्व या वर्तमान में संवैधानिक पद धारक हैं, वर्तमान या पूर्व मंत्री हैं, मेयर या जिला पंचायत अध्यक्ष हैं, विधायक, एमएलसी, लोकसभा और राज्यसभा सांसद हैं तो वे इस स्कीम से बाहर माने जाएंगे.

(2) केंद्र या राज्य सरकार में अधिकारी एवं 10 हजार से अधिक पेंशन पाने वाले किसानों को लाभ नहीं.

(3) पेशेवर, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील, आर्किटेक्ट, जो कहीं खेती भी करता हो उसे लाभ नहीं मिलेगा.

(4) पिछले वित्तीय वर्ष में इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले किसान इस लाभ से वंचित होंगे.

(5) केंद्र और राज्य सरकार के मल्टी टास्किंग स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी/समूह डी कर्मचारियों लाभ मिलेगा.

बैंक अकाउंट से कैसे लिंक होगा आधार

लगभग सभी बैंकों में ऑनलाइन आधार सीडिंग की सुविधा मौजूद है. जहां से आप अपने आधार को लिंक कर सकते हैं. लिंक करते वक्त ध्यान से 12 अंकों का आधार नंबर टाइप करें और सबमिट कर दें. जब आपका आधार आपके बैंक नंबर से लिंक हो जाएगा उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा. लेकिन इसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए.

यह सुविधा ऑफलाइन लेनी है तो जिस बैंक अकाउंट को आपने पीएम किसान स्कीम में दिया है उस बैंक में जाना पड़ेगा. वहां अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले जाएं. बैंक कर्मचारियों से कहें कि उनके आधार से खाता लिंक कर दें.


इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: न्यूज़ 18 हिंदी