इन राज्यों में आज तेज बारिश और बर्फबारी की आशंका, बढ़ेगी सर्दी: SKYMET

November 22 2019

एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है, देश के कई इलाकों में सर्दी का आगाज हो चुका है और आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट भी आने वाली है, पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के दक्षिणी भागों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है तो वहीं भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि आज भी भारत के कई इलाकों में बारिश होने की आशंका है, जिससे सर्दी बढ़ेगी, आईएमडी ने पहाड़ों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, उसके मुताबिक कश्मीर-हिमाचल-उत्तराखंड और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी की आशंका है। 

बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर पहाड़ों की बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा जिससे यहां ठंड बढ़ने के आसार हैं, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा में भारी बारिश, ओलावृष्टि और गर्जन तथा उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी होने की चेतावनी दी गई है।

स्काईमेट ने दी चेतावनी जबकि स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के उत्तरी भागों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ वर्षा होने की आशंका है और साथ ही बर्फबारी की आशंका है तो वहीं उत्तर पश्चिमी भारत में सुबह के समय कोहरे के साथ बादल छाए रहने की संभावना है।

चेन्‍नई और बेंगलुरु में बारिश हो सकती है.. जबकि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति दिन चढ़ने के साथ खराब ही होगी। अनुमान है कि गुलमर्ग, पहलगाम, शिमला में अच्‍छी खासी बर्फबारी हो सकती है तो वहीं चेन्‍नई और बेंगलुरु में बारिश हो सकती है। इन जगहों पर बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी।

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: वन इंडिया हिंदी