इंपोर्ट कोटा लगाने के बाद पीली मटर दाल की कीमतें 50% बढ़ी, सरकार ले सकती है ये फैसला

March 27 2019

सरकार पीली मटर दाल का इंपोर्ट कोटा बढ़ा सकती है. कोटा बढ़ाने पर विचार करने के लिए सरकार ने कृषि मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी थी. कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इंपोर्ट कोटा लगाने के बाद पीली मटर दाल की कीमतों में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. अभी फिलहाल 1 लाख टन इंपोर्ट का कोटा है. 

कृषि मंत्रालय के मुताबिक देश में पीली मटर दाल की खपत 30 लाख टन के आसपास है. जबकि उत्पादन मात्र 1 लाख टन है. सरकार ने अप्रैल 2018 में पीली मटर दाल का कोटा तय किया था.

कृषि मंत्रालय के मुताबिक उपभोक्ता का खाने-पीने का पैटर्न बदल रहा है. अब लोग चने की दाल की तरफ शिफ्ट कर रहे हैं. ऐसे में चने की दाल की कीमत भी बढ़ रही है.

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: न्यूज़ 18 हिंदी