अस्पी अवॉर्ड से सम्मानित हुए किसान

April 02 2019

अस्पी एग्रीकल्चर रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउण्डेशन द्वारा अस्पी एलएम पटेल फार्मर ऑफ दि ईयर 2017 अवॉर्ड से किसानों को सम्मानित किया गया। वर्ष 2017 के लिए उद्यानिकी एवं महिला कृषक श्रेणी में पुरस्कार घोषित किये गये। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में प्रख्यात प्रेरक श्री सुरेश श्रीनिवासन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप एल.एम. पटेल फार्मर ऑफ दि ईयर ट्रॉफी व 1 लाख रु. की रशि प्रदान की गई। इस अवसर पर फाउण्डेशन के निदेशक श्री शरद एल. पटेल, श्री किरण एस. पटेल, अमेरिकन स्प्रिंग एंड प्रेसिंग वक्र्स प्रा.लि. के निदेशक श्री जतिन इस. पटेल, श्री राजीव एस. पटेल, वी.एन.आर. सीड्स प्रा.लि. के डॉ. नारायण चावड़ा तथा पूर्व अवॉर्ड विजेता उपस्थित थे।

अस्पी फाउण्डेशन द्वारा वर्ष 2017 पुरस्कार के लिये उद्यानिकी श्रेणी में चाय की उत्कृष्ट खेती के लिए आसाम राज्य के डिब्रूगढ़ जिले के ग्राम ढेमाची युवा कृषक श्री भावेन्द्र बोरगोहेन तथा सिवसागर जिले के ग्राम नोमाती नाउहोलिया के कृषक श्री राजेश दत्ता का चयन किया गया। महिला कृषक श्रेणी में किचन गार्डन में नवोन्मेषी कार्यों हेतु श्रीमती माधुरी महादेव मोहर ग्राम बेधेगांव जिला थाणे महाराष्ट्र एवं डॉ. मैत्री शंकर बंगलुरू का चयन किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2019 में उद्यानिकी श्रेणी में अंतरवर्तीय नारियल की खेती श्रेणी में गेहूं की खेती तथा महिला श्रेणी में डेयरी फार्मिंग के लिए अवॉर्ड दिये जाने की घोषणा की गई।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishak Jagat