अगले 24 घंटे में इतने करोड़ किसानों के बैंक खाते में आएगी 2000 रुपये की दूसरी किस्त! क्या इनमें हैं आप?

April 06 2019

किसानों से जुड़ी मोदी सरकार की सबसे अहम योजना पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम  (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत  2000 रुपये की दूसरी किस्त अभी तक किसी भी किसान को नहीं मिली है. लेकिन अगले 24 घंटे में 3 करोड़ 27 हजार किसानों को यह रकम मिल सकती है.  न्यूज18 हिंदी से पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम योजना के सीईओ विवेक अग्रवाल ने बताया कि 5 अप्रैल से किसानों के खाते में रकम पहुंचने लगेगी. हालांकि, सरकार ने इसे एक अप्रैल को किसानों के अकाउंट में पहुंचने का दावा किया था. अग्रवाल के मुताबिक, "31 मार्च तक 3 करोड़ 27 हजार किसानों को पहली किस्त भेजी गई थी. जबकि रजिस्ट्रेशन 4.76 करोड़ किसानों का हुआ था. इसलिए बचे हुए लोगों को पहली किस्त भी भेजी जाएगी."

मोदी सरकार ने किसानों से जुड़ी अपनी सबसे अहम योजनाओं में से एक पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम की दूसरी किस्त जारी करने के लिए चुनाव आयोग (ECI) से अनुमति मांगी थी.आयोग ने अनुमति देते हुए कहा था कि  सिर्फ उन्हीं किसानों को 2000 रुपये की अगली किस्त भेजी जाएगी जिनका रजिस्ट्रेशन आदर्श आचार संहिता (10 मार्च ) लागू होने से पहले हुआ है. 

मोदी विरोधियों के निशाने पर किसानों की स्कीम!

इस योजना में किसानों को नगद रकम मिल रही है, इसलिए यह शुरू से ही मोदी विरोधियों के निशाने पर रही है. पीएम नरेंद्र ने 24 फरवरी को गोरखपुर में इसकी शुरुआत की थी. 12 करोड़ किसानों को सालाना 6000-6000 रुपये देने का एलान हुआ. उसी दिन पूर्व वित्त मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया, आज वोट के लिए नकदी दिवस है . बीजेपी सरकार वोट के लिए अधिकारिक रूप से हर किसान परिवार को 2,000 रुपये का रिश्वत देगी. सबसे शर्मनाक यह है कि चुनाव आयोग वोट के लिए रिश्वत को रोकने में असफल है.

 

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: न्यूज़ 18 हिंदी