PM Kisan: किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त राशि हुई डबल

July 09 2022

भारत सरकार किसानों की मदद करने के लिए अपनी योजनाओं में समय-समय पर बदलाव करती रहती है. इन्हीं योजनाओं में से एक पीएम किसान योजना भी है। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

दरअसल, सरकार पीएम किसान योजना का लाभ उठाने वाले किसान भाइयों के लिए योजना में मिलने वाली राशि को बढ़ाने की तैयारी में है, मिली जानकारी के अनुसार, बहुत जल्द पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त (12th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में बढ़ोत्तरी होगी।

योजना की राशि में कितनी होगी बढ़ोत्तरी (What will be the increase in the amount of the scheme)

जहां पहले देश के किसानों को पीएम किसान किस्त (PM Kisan Installment) के तौर पर 2 हजार रुपए दिए जाते हैं। वहीं अब से सरकार ने पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त में 4 हजार रुपए दिए जाएंगे। सरकार के इस बदलाव के चलते करीब 11 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचेगा।

जैसे कि आप सब लोग जानते हैं कि किसानों को हाल ही में 11वीं किस्त का लाभ मिला है। इसके बाद अब देश के किसानों को बड़ी बेसब्री से योजना की 12वीं किस्त (12th installment of PM Kisan Yojana) का इंतजार है। सरकार की इस योजना के माध्यम से किसानों को अब  4 हजार रुपए की तीन किस्तों में सालाना 12 हजार रुपए खाते में भेजे जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने फिलहाल के लिए पीएम निधि किसान योजना की राशि में बढ़ोत्तरी के लिए किसी भी तरह का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।  

योजना की लिस्ट में ऐसे करें अपना नाम चेक (Check your name in the list of schemes like this)

  • अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) का लाभ उठाते हैं या फिर लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले सबसे योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • जहां आपको साइट के होम पेज पर farmer corner पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • फिर आपको beneficiary list  के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर योजना का एक फॉर्म खुलेगा. इसमें आपसे आपकी सभी जरूरी जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।

स्रोत: Krishi Jagran