एलोवेरा के फायदे और इसकी खेती से कमाई है लाखों करोड़ों में

March 03 2018

आज के जमाने में एलोवेरा के फायदे एवं गुणों किसी से छुपे हुए नहीं है। फिर वह औषधि के रूप में हो या फिर शरीर की सुंदरता के लिए। यह एक संजीवनी बूटी की तरह है जो कई रोगों के लिए इलाज के लिए काम में ली जाती हैं। आजकल मार्केट में आपको एलोवेरा के कई प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। एलोवेरा जूस, जेल, साबुन आदि। नामी कंपनियां एलोवेरा प्रोडक्ट्स के जरिए करोड़ों (Aloe Vera Income) का बिजनेस कर रही है।

कंपनियां ही नहीं बल्कि एलोवेरा की खेती करने वाले लोग भी इसके जरिए मोटी कमाई कर सकते है। अगर आप एलोवेरा का बिजनेस करना चाहते है तो यह टिप्स आजमाएं जिनके जरिए आप अच्छी कमाई कर सकते है। एलोवेरा का बिजनेस दो तरह से किया जा सकता है। पहला खेती करके, इसके लिए जमीन की जरूरत होगी। करीब 1 हेक्टेयर जमीन में महज 50 हजार से 80 हजार रूपए तक खर्च पर 3 साल तक सालाना करीब 10 लाख रूपए कमा सकते है।खास बात यह है कि खेत में एक बार प्लांटेशन करने के बाद 3 साल तक फसल मिलती है। यानी एक बार पैसा खर्च और 3 साल तक मुनाफा।

यदि आपके भी घर या आफिस में है ये चीजे तो तुरंत दे हटा, ये बनती है पैसो की कमी की वजह

आईसीएआर के अनुसार, एक हेक्टेयर जमीन में प्लांटेशन का खर्च करीब 30 हजार रूपए आता है बाकी दूसरे खर्चे जैसे मजदूरी, खाद आदि 40 हजार तक। यानी टोटल 70 से 80 हजार तक खर्च होता है। वहीं अगर आप करोड़ों का बिजनेस कराना चाहते है तो इसके लिए आपको पहले पैसा इन्वेस्ट करना होगा। एलोवेरा की प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर जूस बेचकर करोड़ों में कमाई की जा सकता है। इस प्रोसेसिंग यूनिट के लिए आपको 8 से 10 लाख रूपए लगाने होंगे जहां आपका मुनाफा होगा 20 लाख से लेकर 1 करोड़।

एलोवेरा की पत्तियों को डायरेक्ट बेचने के बजाय जूस का बिजनेस करनें में अधिक मुनाफा होता है। इसके लिए मशीन की जरूरत होती है। मशीन की कीमत करीब 7-8 लाख रूपए है। मशीन से 1 लीटर जूस निकालने में करीब 50 रूपए का खर्च आता है एवं किसी ब्रांड को बेचते है तो 150 रूपए मिलता है यानी 1 लीटर पर 100 रूपए का मुनाफा।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह कहानी अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

Source: Indiakinews