Mandhan Yojana: 200 रुपये के निवेश पर किसानो को मिलेगी 3000 की पेंशन

October 27 2022

इस योजना के तहत देश के छोटे और सीमांत किसान अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अभी से 200 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं, जिसके बाद किसान की उम्र 60 साल होने पर 3000 रुपये महीने पेंशन (Kisan Pension Yojana) दी जाती है। इस योजना में 18 साल से लेकर 40 साल तक की उम्र के किसान आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के लिये बता दें कि अभी तक 19 लाख 23 हजार 475 किसान इस योजना से जुड़ चुके हैं।

भारत के वो किसान, जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन है, वे पीएम किसान मानधन योजना में आवेदन करके लाभ ले सकते हैं। 18 वर्ष की उम्र के किसानों को हर महीने 22 रुपये जमा करवाने होते हैं।

30 साल के किसानों के लिए यह अंशदान बढ़कर 110 रुपये हो जाता है।

वहीं 40 साल की उम्र में किसान मानधन योजना के लिए आवेदन करने पर हर महीने 200 रुपये का अंशदान देना होगा। इसके बाद किसान की उम्र 60 वर्ष होने के बाद 3000 रुपये प्रति माह यानी 36000 रुपये की वार्षिक पेंशन दी जाती है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत आवेदन करने के बाद यदि दुर्भाग्यवश लाभार्थी किसान की मृत्यु हो जाती है, तो किसान की पत्नी या उत्तराधिकारी को भी हर महीने 1500 की पेंशन दी जाती है। इस तरह यह योजना न सिर्फ किसान बल्कि किसान परिवारों को भी आर्थिक सुरक्षा और मजबूती प्रदान करती है।