सब्जी की खेती कर सकेंगे बागवानी में रूचि रखने वाले

July 30 2018

कोरबा। जिला उद्यानिकी विभाग से वेजीटेबल ग्रोइंग किट पᆬार सिटी की शुरूआत हो रही है। योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र के छोटे उद्यानों मे बागवानी में रूचि रखने वालों को सब्जी की खेती से जोड़ना है। कम समय में शीघ्र तैयार होने वाले हाईब्रिड प्रजाति के सब्जियों की उत्पादन के लिए निःशुल्क बीज प्रदान किया जाएगा। बीज वितरण के लिए 6.75 लाख की स्वीकृति हुई। सब्जी उत्पादन के लिए 300 ऐसे हितग्राहियों का चयन किया जाएगा, जिन्होंने घर में बागवानी के तहत पौधों की रोपणी की हो व आवास का सही दस्तावेज हो।

उद्यानिकी से जुड़े अधिकांश मिशन चाहे वह पᆬलों की खेती हो या सब्जी की, या पिᆬर व्यवसायिक पैमाने पर पᆬूलों की खेती, ग्रामीण क्षेत्र में ही संचालित हो रहे हैं। शहरी क्षेत्र के लिए भी योजनाओं की दरकार थी। शहर में भी बागवानी में रूचि रखने वाले केवल पᆬूल-पौधों तक ही सिमट कर रह जाते हैं। इस आवश्यकता को देखते हुए शहरी क्षेत्र में सब्जी की खेती को बढ़ावा देने वेजीटेबल ग्रोइंग किट पᆬार सिटी से उद्यानिकी विभाग से शुरू की जा रही है। शहरी क्षेत्र के लिए पहली बार यह योजना शुरू की जा रही है। योजना के तहत 300 ऐसे हितग्राहियों को चयन किया जाएगा, जो खुद के आवास में बागवानी करते हैं, उनके पास अपने आवास का दस्तावेज हो। शहरी क्षेत्र में ऐसे भी लोग हैं जो घर की छतों में मिट्टी बिछाकर अथवा गमलों में की जाने वाली बागवानी के लिए मशक्कत करते हैं। सब्जियों के अलावा आगामी समय में पᆬूलों का उत्पाद स्थानीय स्तर पर शहर के सीमित क्षेत्रों के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। बहरहाल सब्जियों की खेती के बहाने घर के आसपास हरियाली बनी रहेगी। साथ शहरी क्षेत्र का प्रदूषण भरे वातावारण में यह हरियाली कहीं न कहीं अशुद्घ जलवायु को दूर करने में कारगर साबित होगा।

निजी उपयोग के लिए ताजी सब्जी

हितग्राहियों को ऐसे में सब्जियों की बीज किट उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे कम जगह में घर के लिए ताजी सब्जी का उत्पादन कर सकेंगे। करेला, बैगन, भिंडी जैसे सामान्य सब्जियों के अलावा मुनगा, कटहल व केला जैसे पेड़ प्रजाति वाले सब्जियों का उत्पादन कर सकेंगे। यह योजना खरीपᆬ के लिए नहीं बल्कि आगामी रबी पᆬसल के लिए है। हितग्राहियों को सब्जी उत्पादन के लिए लिए निःशुल्क बीज उपलब्ध कराए जाने के अलावा बेहतर उत्पादन के लिए प्रशिक्षण भी दी जाएगी।

घरेलू पानी का अधिक से अधिक उपयोग

सब्जी की खेती को बढ़ावा देने में घरों से बहाए जाने वाले अनुपयोगी पानी का अधिक से अधिक खपत क्यारियों में हो सकेगी। प्रारंभिक तौर पर उद्यानिकी के द्वारा इसे प्रदर्शन के तौर पर शुरू किया जा रहा है। यही वजह है कि जिनके पास वास्तव में बागवानी के लिए पर्याप्त स्थल है उनका चयन किया जा रहा है, ताकि दीगर लोगों को इस ओर प्रेरित किया जा सके। पानी की उपयोगिता के लिए लोगों में जागरूकता आएगी।

वर्सन

शहरी क्षेत्र में सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए आगामी रबी पᆬसल से वेजीटेबल ग्रोइंग किट पᆬार सिटी की शुरूआत की जा रही है। बागवानी में रूचि रखने वाले छोटे से जगह में घरेलू उपयोग के लिए सब्जी उत्पादन कर सकेंगे।

Source: Naiduniya