यह राज्य प्याज और लहसुन उत्पादक किसानों को देगा 800 करोड़ रु. की प्रोत्साहन राशि

August 01 2018

मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में प्याज और लहसुन की खेती कर रहे किसानों को लाभ देने के लिए प्रोत्साहन साशि देने का फैसला किया है. यह प्रोत्साहन राशि 800 करोड़ रुपए की होगी. जसमें प्याज पर चार सौ रुपए प्रति क्विंटल और लहसुन पर आठ सौ रुपए प्रति क्विंटल की राशि दी जाएगी. इसका फैसला कैबिनेट के द्वारा सोमवार को ली गई. साथ ही कृषक समृद्धि योजना के तहत प्याज और लहसुन की प्रोत्साहन राशि को मंजूरी दी गई है. वहीं इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगले माह से कर सकते हैं.

बैठक के बाद जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में प्याज और लहसुन के भावंतर भुगतान योजना की जगह प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई थी. वहीं इसके अलावा कैबिनेट ने और कई फैसले लिए हैं. जिसमें किशोरी बालिका योजना को पूरे प्रदेश में लागू करने का फैसला लिया गया है. बता दें की इस फैसले से प्रदेश के लगभग दो लाख से ज्यादा किसानों को फायदा होगा. इसके साथ ही यह बता दें की प्रदेश में प्याज की खेती काफी बड़ी संख्या में की जाती है. और प्याज की खेती में मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर है|

Source: Krishi Jagran