Scientists forgot to prepare 5 new varieties of mango

March 07 2019

This content is currently available only in Hindi language.

आम के बगीचों में बौर तो आ गए, लेकिन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में लगभग एक वर्ष पहले तैयार आम की पांच नई किस्मों को खेतों तक वैज्ञानिक नहीं पहुंचा सके। फल विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों का कहना था कि छत्तीसगढ़ स्वर्ण प्रभा, छत्तीसगढ़ अचार, छत्तीसगढ़ पवन, छत्तीसगढ़ राज और छत्तीसगढ़ गौरव आम प्रदेश के लिए बेहतर होंगे। इनकी मांग दूसरे राज्यों में तेजी से बढ़ेगी। साल भर पहले इनकी मंजूरी के लिए स्टेट वेरायटी रिलीज कमेटी को प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन अभी तक वहां से कोई जानकारी नहीं आई है। यानी इन वेरायटी को बगीचे में लगाने की उम्मीद रखने वाले किसानों को अभी इंतजार करना होगा।

आंधी में नहीं भी टूटेगा पवन

कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो नई वेरायटियों में छत्तीसगढ़ पवन ऐसी किस्म है, जिसके फल अंधड या तूफान में भी मुश्किल से टूटेंगे। इसका उत्पादन भी ज्यादा होगा। छत्तीसगढ़ अचार पांचों वेरायटी में से सबसे अधिक खट्टी है, इसलिए इसे अचार के लिए बेहद अच्छा माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज और छत्तीसगढ़ गौरव को स्वाद और पैदावार के लिए बेहतर माना जा रहा है। यह किस्में छत्तीसगढ़ के बाजार में छा जाएंगी। इनका एक्सपोर्ट भी काफी होगा।

संबंधित विभाग को पता नहीं

फल विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. एचजी शर्मा का कहना है कि विभाग की जिम्मेदारी एक माह पहले ही मिली। इसके पहले विभाग का प्रभार डॉ. प्रभाकर सिंह के पास था। उन्हीं के निर्देशन में आम की पांच किस्मों की टेस्टिंग आदि का कार्य हुआ। फिलहाल यही जानकारी है कि मंजूरी के लिए स्टेट वेरायटी रिलीज कमेटी के पास प्रस्ताव भेजा गया है। उसके बाद की स्थिति की जानकारी नहीं है। कुछ दिनों में पता कर बता बाऊंगा। दूसरी ओर विभागीय सूत्रों का कहना है कि नई वेरायटियों के सभी कागजात डॉ. सिंह के पास ही हैं, जिन्हें विभाग बदलने के बाद वे साथ में ले गए हैं। ज्ञात हो कि डॉ. सिंह को संचालक उद्यानिकी एवं मिशन संचालक राष्ट्रीय बागवानी मिशन का प्रभार सौंपा गया है।

प्रदेश में आम की पैदावार

  • राज्य में आम का एरिया लगभग- 64,300 हेक्टेयर
  • दो वर्ष से पैदावार एरिया- 4,5806 हेक्टेयर
  • रायपुर का एरिया- 3,255 हेक्टेयर

प्रदेश में चर्चित आम

  • आम्रपाली, लंगडा, बाम्बे ग्रीन, तोतापरी, बैंगनफल्ली, दशहरी, सुंदरी, गोला हाफूस, छत्तीसगढ़ नंदी राज, देसी आम आदि प्रदेश के चर्चित आम हैं।
  • 5 किस्मों में से सबसे अधिक खट्टा है छत्तीसगढ़ अचार। 05 इसे अचार के लिए सर्वोत्तम माना गया है।

इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है|

स्रोत: Nai Dunia